अलवर , जनवरी 03 -- राजस्थान में अरावली पर्वतमाला में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शहर के नजदीक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की हैं।

बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के साहडोली गांव स्थित अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खनन कार्य को तत्काल रुकवाया। पुलिस को देखते ही अवैध खनन में लगे लोगों में हड़कंप मच गया। हालात को देखते हुए पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगवाकर अवैध खनन के रास्तों पर गहरी खाइयां खुदवाकर रास्ते बंद कर दिए, ताकि पत्थरों की अवैध ढुलाई रोकी जा सके।

जिला प्रभारी एवं एडीएम सिटी बीना महावर ने शनिवार को बताया कि जिले में अवैध खनन के दो दिन में 21 मामले सामने आए हैं, जिनमें नौ प्राथमिकियां दर्ज की जा चुकी हैं। साथ ही 15 से अधिक ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। वहीं छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। सावडी गांव सहित करीब एक दर्जन स्थानों पर अवैध खनन के रास्तों को बंद किया गया है। इन रास्तों से खनन माफिया अरावली को छलनी करके पत्थर बाहर भेजते थे। शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और रास्ते बंद करने का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित