अलवर , जनवरी 08 -- राजस्थान में अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र पुलिस ने अपहरण और 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी विनोद सामरिया ने गुरुवार को बताया कि आरोपी की पहचान राजेश उर्फ आकाश के रूप में हुयी है । वह उत्तर प्रदेश के कासगंज के सावरगेट रेलवे फाटक के पास रहता है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार था।

उन्होंने बताया कि राजेश ने आठ नवम्बर को एक युवक का अपहरण करके उसे एक कमरे में बंधक बना लिया था। उसने युवक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके परिजनों से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान, पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर का इस्तेमाल करते हुए उत्तर प्रदेश के कासगंज में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में वांछित एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित