अलवर , जनवरी 02 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ के समीपवर्ती माचाडी कस्बे में स्वीकृत हुए कृषि महाविद्यालय को माचाडी में ही यथावत रखने की मांग को लेकर माचाडी संघर्ष समिति ने शुक्रवार को जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
संघर्ष समिति से जुड़े विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में माचाडी के लिए कृषि महाविद्यालय स्वीकृत हुआ था। जिसे राजनीतिक कारणों के चलते शासन-प्रशासन द्वारा माचाडी से रैणी के हातोज गांव में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इसको लेकर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित