अलवर , नवम्बर 26 -- राजस्थान में अलवर रेलवे जंक्शन के गेट नंबर दो के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। व्यक्ति सड़क किनारे अकड़ा हुआ पड़ा था। पहली नज़र में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ठंड के कारण उसकी मौत हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और शव एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां शव शवगृह में रखवा दिया गया। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित