रांची, सितम्बर 30 -- झारखंड की मुख्य सचिव पद से आज सेवा निवृत होने वाली अलका तिवारी अब राज्य निर्वाचन आयुक्त बनेंगी ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव के पद से अलका तिवारी के सेवानिवृत होने के अवसर पर कहा कि श्रीमती तिवारी ने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्यकुशलता का परिचय देते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। उन्होंने आज अपनी सेवा से सेवानिवृत्ति प्राप्त कर ली। अब जल्द ही वह राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगी।

ज्ञातव्य है कि झारखंड में लंबे समय से नगर निकायों का चुनाव लंबित है। राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त होने के कारण चुनाव प्रक्रिया में देरी होती जा रही थी। इसको लेकर झारखंड हाईकोर्ट लगातार राज्य सरकार को फटकार लगाता रहा है और शीघ्र चुनाव कराने का निर्देश भी दे चुका है।

ऐसी स्थिति में सरकार के लिए आवश्यक हो गया था कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति की जाए। अलका तिवारी का नाम इस जिम्मेदारी के लिए तय किया गया है। माना जा रहा है कि उनके पदभार ग्रहण करने के बाद नगर निकाय चुनावों की तैयारी तेज़ी से आगे बढ़ेगी।

श्री सोरेन ने आशा व्यक्त की कि अलका तिवारी अपने नए पद पर भी निष्पक्षता और दक्षता के साथ कार्य करेंगी। उनके आने से राज्य सरकार को चुनाव कराने की दिशा में ठोस कदम उठाने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित