वाशिंगटन , अक्टूबर 15 -- एलेक्सिस मैक एलिस्टर और लुटारो मार्टिनेज ने दो-दो गोल दागे जिससे अर्जेंटीना ने प्यूर्टो रिको को मैत्री मैच में 6-0 से रौंद दिया।

मंगलवार को निकोलस गोंजालेज की वॉली चूकने के बाद मैक एलिस्टर ने छह गज के बॉक्स के अंदर से रिफ्लेक्स हेडर से गोल दागकर स्कोरिंग की शुरुआत की।

लियोनेल मेसी के ऊंचे पास पर गोंजालो मोंटिएल ने वॉली लगाकर बढ़त दोगुनी कर दी, जिसके बाद मैक एलिस्टर ने जोस मैनुअल लोपेज के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए तीसरा गोल दागा।

प्यूर्टो रिको ने मौजूदा विश्व कप और कोपा अमेरिका चैंपियन को एक और गोल का तोहफा दिया जब स्टीवन एचेवेरिया ने अनजाने में गेंद को अपने ही नेट में डाल दिया।

स्थानापन्न मार्टिनेज ने अंतिम 15 मिनट में दो गोल दागे, दूसरा गोल मेसी के चतुराई भरे शॉट के बाद दूर कोने में एक बेहतरीन शॉट था।

प्यूर्टो रिको ने अर्जेंटीना के डिफेंस को मुश्किल से ही परेशान किया और गोल करने के सबसे करीब तब पहुंच गया जब लिएंड्रो एंटोनेटी के अपने हाफ के अंदर से किए गए एक गोल को गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने अपनी उंगली से बचा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित