पणजी , नवंबर 16 -- ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन के ड्रॉ के ऑफर को ठुकरा दिया और शनिवार को अपने अनुभवी प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाते हुए काले मोहरों से जीत हासिल कर यहां जारी फ़िडे विश्व कप 2025 के क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया। इधर, पी. हरिकृष्णा को अब आगे बढ़ने के लिए टाईब्रेक खेलना होगा।

राउंड 5 का पहला गेम सफ़ेद मोहरों से ड्रॉ करने के बाद, अर्जुन ने पहले कॉर्नर पर अरोनियन के किंग को पिन कर दिया और दो बार के विश्व कप विजेता को 38वीं चाल के बाद हार मानने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने क्वीन, बिशप और नाइट के साथ ट्रिपल अटैक करते हुए यह कारनामा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित