बीकानेर, सितम्बर 30 -- राजस्थान के बीकानेर में केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को दुर्गाष्टमी के अवसर पर सांसद सेवा केंद्र में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। इस अवसर पर पंडित श्री सत्य नारायण उपाध्याय ने मंत्रोच्चार से पूजन करवाया। कन्या पूजन कार्यक्रम में श्री मेघवाल के साथ उनके पुत्र रवि मेघवाल एवं परिजन शामिल हुये।
इस अवसर पर श्री मेघवाल ने छोटी-छोटी कन्याओं के पैर धोये और उनके पैरों पर कुमकुम लगाकर उनकी पूजा करके उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने छोटी-छोटी बच्चियों को उपहार दिये और कहा कि यह कन्यायें नौ देवियों के रूप में हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित