रायपुर , दिसंबर 19 -- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव 20 दिसंबर को भोपाल में आयोजित उत्तर-मध्य राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मंत्री और अधिकारी हिस्सा लेंगे।

बैठक में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के साथ पांच राज्यों के बीच मिशन अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी परिवहन और 'अंगीकार' अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण-2026 का टूलकिट भी लॉन्च किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित