नयी दिल्ली , दिसंबर 15 -- अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी, रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज का यहां सोमवार को भव्य स्वागत हुआ।

जैसे ही फुटबॉल के दिग्गज मैदान पर उतरे, उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और गर्मजोशी से मुस्कुराकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान जोरदार तालियां बजीं, झंडे लहरा कर स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने लियोनल मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी नंबर-10 भेंट की है, इस नंबर की जर्सी कभी सचिन तेंदुलकर पहना करते थे। जर्सी पर मेसी का नाम लिखा हुआ था। जय शाह ने लुईस सुआरेज को जर्सी नंबर-9 और रोड्रिगो डि पॉल को जर्सी नंबर-7 दी। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी वहां मौजूद थी।

प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि उनके आने की सूचना के कुछ ही मिनटों में स्टेडियम में मौजूद भीड़ ने खुशी से मेसी, मेसी का शोर मचाना शुरू कर दिया। लियोनल मेसी ने फुटबॉल क्लीनिक के दौरान युवा बच्चों को फुटबॉल की टिप्स दी है और उनके साथ गेंद से ड्रिब्लिंग भी की है।

इससे पहले, सेलिब्रिटी ऑल स्टार्स और मिनर्वा ऑल स्टार्स के बीच बहुप्रतीक्षित सेलिब्रिटी प्रदर्शनी मैच शुरू हो गया। प्रशंसक बेसब्री से मेसी के आने का इंतजार कर रहे थे, खराब मौसम के कारण मेसी के दिल्ली पहुंचने में देरी हुई। खराब मौसम के कारण दिल्ली आने वाली कई उड़ानें रद्द हो गई थीं।

प्रदर्शनी मैच के दौरान मिनर्वा ऑल स्टार्स ने शानदार शुरुआत की, जल्दी ही एक कॉर्नर हासिल किया और रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर एक आसान टैप-इन गोल किया। मैदान पर पहुंचे मेसी ने वहां मौजूद खिलाड़ियों के साथ मैच का आनंद लिया और फोटो भी खिंचाई। इस दौरान उन्होंने स्टैंड्स में मौजूद प्रशंसक को फुटबॉल गिफ्ट में दिया।

मेसी का भारत दौरा 13 दिसंबर को शुरू हुआ था। पहले दिन उन्होंने कोलकाता और हैदराबाद का दौरा किया था। इसके बाद रविवार को मुंबई में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन से मिले। वहां आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। वानखेड़े स्टेडियम में मेसी ने भारतीय फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर से बातचीत की। इस दौरान तेंदुलकर ने उन्हें जर्सी भेंट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित