ईटानगर , नवंबर 04 -- अरुणाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने प्रदेश में आगामी पंचायत और नगर निकायों के चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को राज्य स्तरीय एक समन्वय बैठक आयोजित की।

राज्य निर्वाचन आयुक्त रिनचिन ताशी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव कलिंग तायेंग और पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुखु आपा ने भाग लिया।

बैठक के दौरान निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों को ईटानगर नगर निगम और पासीघाट नगर परिषद सहित आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर जानकारी दी।

श्री ताशी ने चुनाव अवधि के दौरान तिराप, चांगलांग और लोंगडिंग (टीसीएल) क्षेत्र की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए वहां सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की आवश्यकता पर विशेष रूप से बल दिया।

उन्होंने अधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित