नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- भारत ने अरुणाचल प्रदेश निवासी एक महिला को चीन के शंघाई हवाई अड्डे पर मनमाने ढंग से हिरासत में लिए जाने का कड़ा विरोध करते हुए एक बार फिर दोहराया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और चीन के कहने से यह सचाई नहीं बदल सकती।
इस मामले में चीन के विदेश मंत्रालय के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि चीन के पास अपने अधिकारियों की गलत कार्रवाई को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं है और चीन के अधिकारियों का रवैया अंतरराष्ट्रीय नियमों के साथ-साथ खुद चीन के नियमों का भी उल्लंघन है।
श्री जायसवाल ने कहा, " हमने अरुणाचल प्रदेश निवासी भारतीय नागरिक को मनमाने ढंग से हिरासत में लेने के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के बयान देखे हैं, उसके पास वैध पासपोर्ट था और वह जापान जाने के लिए शंघाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुज़र रही थी। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अहम और अटूट हिस्सा है, और यह एकदम साफ़ बात है कि चीनी पक्ष के कितना भी इनकार करने से यह सच नहीं बदलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित