ईटानगर , जनवरी 03 -- अरुणाचल प्रदेश के पपुम पारे जिले के निरजुली शहर में पुलिस ने दो कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19.23 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की है। यह कार्रवाई निरजुली गांव-एक में की गयी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर शाम एक अभियान के दौरान यह कार्रवाई रात क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी की पुख्ता सूचना के आधार पर की गयी। निरजुली थाना प्रभारी निरीक्षक ताडू हसांग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाहरलागुन के उपपुलिस अधीक्षक ऋषि लोंगदो की निगरानी में अभियान चलाया।
पुलिस ने मौके से सागाली थाना क्षेत्र के तहत देब गांव निवासी 26 वर्षीय कारा जुकाप को गिरफ्तार किया, जिसके पास से संदिग्ध हेरोइन की चार शीशियां बरामद की गयीं। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बाद में तोरु क्षेत्र के खील गांव निवासी 27 वर्षीय ताना रेबिया को भी गिरफ्तार किया। उसकी स्कूटी से साबुन के डिब्बे में छिपाकर रखी गयी संदिग्ध हेरोइन बरामद की गयी।
पुलिस के अनुसार अभियान के दौरान कुल 19.23 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गयी है। इस संबंध में निरजुली थाना में मादक पदार्थ और मनोदैहिक पदार्थ अधिनियम की धारा 21(ख) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।
इस बीच नाहरलागुन के पुलिस अधीक्षक डॉ. न्येलम नेगा ने आम जनता, विशेषकर युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और नशीले पदार्थों की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को विश्वसनीय जानकारी देने में सहयोग करने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित