ईटानगर , अक्टूबर 31 -- अरुणाचल प्रदेश के मेबो स्थित सांगगो आवासीय विद्यालय में नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न मामले में पूर्वी सियांग पुलिस ने संदिग्ध होने के आरोप में स्कूल के प्रधानाचार्य और लेखाकार को गिरफ्तार किया है।
पूर्वी सियांग के पुलिस अधीक्षक पंकज लांबा के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान स्कूल के प्रधानाचार्य थ होइनु वैफेई (56) और लेखाकार नियांगडोइटिंग वैफेई के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मणिपुर के चुराचंदपुर जिले के निवासी हैं।
इससे पहले चुराचंदपुर निवासी छात्रावास वार्डन हेन जॉनसन वैफेई (32) को 29 अक्टूबर को कई नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
श्री लांबा ने बताया कि पिछले बुधवार को एक अभिभावक ने मेबो पुलिस थाने में प्रारंभिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें वार्डन द्वारा एक छात्र के साथ दुर्व्यवहार और तीन अन्य नाबालिगों के खिलाफ इसी तरह के कृत्य का उल्लेख था। मामला महिला पुलिस स्टेशन (डब्ल्यूपीएस), पासीघाट को स्थानांतरित कर दिया गया और पॉक्सो अधिनियम (लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण), 2012 की धारा 4(2)/6 के तहत डब्ल्यूपीएस केस संख्या 26/2025 के रूप में दर्ज किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित