ईटानगर , अक्टूबर 14 -- भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में गुलमेंहदी के एक नए किस्म 'इम्पेशियंस राजीबियाना' की खोज की है।
खोज दल का नेतृत्व करने वाली बीएसआई की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कृष्णा चौलू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह नयी खोजी गई प्रजाति पारिस्थितिक विशिष्टता और उच्च स्थानिकता के लिए प्रसिद्ध पूर्वी हिमालय की पुष्प विविधता में और इज़ाफ़ा करती है।
शोधकर्ताओं के अनुसार, इम्पेशियंस राजीबियाना बाल्सामिनेसी परिवार से संबंधित है, जिसे आमतौर पर गुलमेंहदी या 'टच-मी-नॉट्स' के नाम से जाना जाता है। यह पौधा कामेंग जिले के शेरगांव के नम, छायादार वन क्षेत्रों में 2,000 मीटर से अधिक की ऊँचाई पर पाया गया।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने डॉ. चौलू और उनकी टीम को बधाई देते हुए इस खोज को एक "उल्लेखनीय वैज्ञानिक उपलब्धि" बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल भारत की पुष्प संपदा को बढ़ाती है, बल्कि देश के सबसे जैव विविधता वाले क्षेत्रों में से एक अरुणाचल प्रदेश के पारिस्थितिक महत्व को भी रेखांकित करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित