ईटानगर , अक्टूबर 13 -- अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य में रेलवे संपर्क के विस्तार में उल्लेखनीय प्रगति की घोषणा की है, जो राज्य के विकास और राष्ट्रीय रेल नेटवर्क के साथ एकीकरण में एक नए चरण का प्रतीक है।

श्री खांडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आज बताया कि अमृत भारत योजना के तहत नाहरलागुन रेलवे स्टेशन का उन्नयन किया जा रहा है, जबकि पासीघाट रेलवे स्टेशन का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित