ईटानगर , दिसंबर 8 -- अरुणाचल प्रदेश में राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) के रसायन विज्ञान विभाग के शोधार्थी भास्करज्योति बोराह ने 'कॉमनवेल्थ केमिस्ट्री (यूके) बेस्ट पोस्टर प्राइज 2025' जीत लिया है।
गत 01-02 दिसंबर को ऑनलाइन आयोजित छठे कॉमनवेल्थ केमिस्ट्री ऑनलाइन पोस्टर इवेंट के विजेताओं की आधिकारिक घोषणा सोमवार को की गई।
उल्लेखनीय है कि 23 देशों से 250 पोस्टर प्रस्तुतकर्ताओं ने भाग लिया था। सोमवार को पांच सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के तहत 25 विजेताओं के नामों की घोषणा की गयी। श्री बोराह के शोध कार्य का शीर्षक "डीकार्बोक्सिलेटिव क्रॉस-कपलिंग स्ट्रैटेजीज फ़ॉर एफिशिएंट फ़ंक्शनलाइज़ेशन रिएक्शंस" था। उन्होंने एसडीजी सात और एसडीजी 12 श्रेणी में 'उत्तरदायी ऊर्जा' विषय के तहत यह पुरस्कार जीता। उन्हें एक आधिकारिक प्रमाण पत्र के साथ नकद पुरस्कार प्राप्त होगा।
आरजीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो एसके नायक ने श्री बोराह की उपलब्धि को पूरे विश्वविद्यालय समुदाय के लिए बहुत गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय मान्यता विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और मजबूत शोध पारिस्थितिकी तंत्र को दर्शाती है। श्री नायक ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए श्री बोराह, उनके पर्यवेक्षक और रसायन विज्ञान विभाग को बधाई दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित