ईटानगर , दिसंबर 07 -- अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) केटी परनायक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष (एएफएफडीएफ) में व्यक्तिगत रूप से योगदान देकर देश की सशस्त्र सेनाओं की सराहना की है । उनका योगदान ईटानगर के लोक भवन में अरुणाचल प्रदेश राज्य सैनिक बोर्ड (आरएसबी) के तत्वावधान में एकत्र किया गया, जिसका नेतृत्व इसके निदेशक-सह-सचिव एयर कमोडोर (सेवानिवृत्त) आरडी मुसाबी ने किया।
राज्यपाल ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने वाले पुरुषों और महिलाओं के साथ खड़े होने के हर नागरिक के कर्तव्य की याद दिलाता है उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हालांकि सरकार की केंद्रीय जिम्मेदारी है लेकिन सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का हित एक साझा राष्ट्रीय प्रतिबद्धता भी है, जो हर नागरिक के कंधों पर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित