ईटानगर , अक्टूबर 23 -- अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने जापान के साथ द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण बैठकें की हैं, जिसमें कौशल विकास, बुनियादी ढ़ांचे में नवाचार और लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना है।

श्री खांडू ने अपने एक कार्यक्रम में आसियान ग्रुप कंपनी लिमिटेड और संबद्ध कंपनियों के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तोशियाकी निशिकावा से मुलाकात की। निशिकावा ने जापान में भारतीय कार्यबल की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और जापानी भाषा सीखने और कौशल विकास पहलों को बढ़ावा देने के लिए कई भारतीय राज्यों के साथ चल रहे सहयोग पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री खांडू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस चर्चा को उत्साहजनक और भारत-जापान साझेदारी को गहरा करने के प्रयासों के अनुरूप बताया।

श्री खांडू ने नीति अनुसंधान परिषद और कर प्रणाली अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष इत्सुनोरी ओनोडेरा, प्रतिनिधि सभा के पूर्व सदस्य योशियाकी वाडा और पार्षद सभा के सदस्य रुई मात्सुकावा के साथ एक लंच मीटिंग में भी भाग लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया जापान यात्रा के दौरान व्यक्त किए गए दृष्टिकोण के अनुरूप भारत-जापान संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर केंद्रित उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य और गहन चर्चाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित