ईटानगर, सितंबर 27 -- विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर, अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी जिले के गिपुलिन गाँव को जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने "सबसे स्वच्छ गाँव" के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया है।
दिबांग घाटी के उपायुक्त बेकिर न्योरक और जिला परिषद अध्यक्ष थेको तायु ने एक विशेष सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर यह सम्मान प्रदान किया गया।
पर्यटन विभाग, जैव विविधता एवं पर्यटन प्रबंधन सोसाइटी और शहरी विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस समारोह में इस वर्ष की थीम 'पर्यटन और सतत परिवर्तन' को प्रतिध्वनित किया गया। दिन की शुरुआत "आई लव अनिनी पॉइंट", जुबली ग्राउंड, अनिनी बाज़ार और मिहुंडो व्यू पॉइंट जैसे प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में एक सामूहिक स्वच्छता अभियान के साथ हुई। स्वयंसेवकों, अधिकारियों और हितधारकों ने प्राकृतिक सौंदर्य के संरक्षण और स्थलों को कूड़ा-मुक्त बनाए रखने का संदेश फैलाने के लिए एक साथ आए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित