ईटानगर , दिसंबर 06 -- अरुणाचल प्रदेश की नाहरलागुन पुलिस ने एक बड़े जाली मुद्रा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 1,12,000 रुपये के जाली मुद्रा बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डा नेलाम नेगा ने शनिवार को बताया कि यह कार्रवाई दो दिसंबर को तब शुरू हुई जब नाहरलागुन की पोलो कॉलोनी में दो अज्ञात व्यक्तियों के नकली नोट देकर किराने का सामान खरीदने की कोशिश की गई। दुकानदार के संदेह जताने पर दोनों मौके से फरार हो गए। इस आधार पर बीएनएस की धारा 178/179/180/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित