नयी दिल्ली , दिसंबर 08 -- कांग्रेस सांसद अजय माकन ने सोमवार को अरावली की पहाड़ियों की नयी परिभाषा का मुद्दा राज्यसभा में उठाते हुए सरकार से इसे तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है।
श्री माकन ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि अरावली की पहाड़ियों की विशेष प्रकृति के कारण ये भूजल स्तर बढ़ाने में मददगार होती हैं। अवैध खनन के कारण इन पहाड़ियों को पहले से काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा, "गैर-कानूनी खनन द्वारा राजस्थान में इस संसाधन की लूट हो रही है।"कांग्रेस सांसद ने कहा कि हाल ही में सरकार ने एक नया मानदंड जारी किया है जिसके तहत सिर्फ समुद्र तल से 100 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाली पहाड़ियों को ही अरावली की पहाड़ी माना जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे अरावली पर्वतमाला का 99 प्रतिशत हिस्सा परिभाषा से बाहर हो जायेगा।
श्री माकन ने सरकार से इस मानदंड को तुरंत वापस लेने का अनुरोध किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित