अलवर , दिसम्बर 27 -- कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने कहा है कि अरावली को बचाने की लड़ाई आने वाली पीढ़ी के लिए है।

श्री गहलोत ने शनिवार को अलवर में कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने अरावली को बचाने का बीड़ा उठाया है, तो अरावली को बचाने की जिम्मेदारी हम सब की है। उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की।

श्री गहलोत ने कहा कि खुद केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अलवर जिले के हैं, ऐसे में अरावली को बचाने की जिम्मेदारी सब की है। गुजरात से लेकर दिल्ली तक पहले अरावली का सबसे बड़ा भूभाग राजस्थान से जाता है ऐसे में अरावली को बचाया जाना चाहिए और कांग्रेस ने यह बीड़ा उठाया है। पूरे अभियान के साथ अरावली बचाने का काम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित