रियाद , नवंबर 20 -- मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम ने इस्लामिक सॉलिडैरिटी गेम्स 2025 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
प्रिंस फैसल बिन फहद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में बुधवार को हुए मुकाबले में अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 83.05 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सात प्रतियोगियों के बीच अपना खिताब सफलतापूर्वक बचाया।
अरशद नदीम ने तुर्की के कोन्या में पिछले एडिशन में भी 88.55 मीटर का नया गेम्स रिकॉर्ड बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने बाकू में इस्लामिक सॉलिडैरिटी गेम्स के 2017 एडिशन में भी कांस्य पदक जीता था।
ओलंपिक चैंपियन ने अपने खिताब के बचाव की शुरुआत 75.44 मी की थ्रो के साथ थी, फिर इसे बेहतर करके 83.05 मी कर लिया। उनकी अगली कोशिशों में क्रमशः 82.48 मी और 77.06 मी का थ्रो आया, लेकिन एक फाउल के बाद यह सिलसिला 77.98 मी पर खत्म हुआ। नदीम के हमवतन मुहम्मद यासिर ने 76.04 मी की कोशिश के साथ रजत जीता, जबकि नाइजीरिया के सैमुअल एडम्स कुरे ने 76.01 मी की कोशिश के साथ कांस्य पदक जीता।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित