पटना,11नवंबर (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अरवल में बूथ संख्या 189 के पीठासीन पदाधिकारी अरविंद कुमार को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बगहा में आज करीब 15 हजार वोटर्स ने पानी-सड़क- पूल की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया है। इसके साथ ही बांका, अररिया, रोहतास में भी मतदान के बहिष्कार की खबरें आ रही हैं।

जहां तक अप्रिय घटनाओं की बात है, चुनाव के दौरान जहानाबाद में दो गुटों के बीच झड़प में 4 लोग घायल हो गए हैं। सूचना के अनुसार मतदान को लेकर बूथ संख्या 220 दो दलों के कार्यकर्ता भिड़ गए। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित