अररिया , दिसंबर 06 -- बिहार में अररिया जिले के अररिया थाना क्षेत्र में शनिवार को दो वाहनों के बीच हुयी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर हड़ियाबाड़ा घलथर चौक के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी, पु्त्र सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने घायलों को अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया सोनापुर पंचायत के लक्ष्मीपुर पुरन्दाहा वार्ड संख्या तीन निवासी मोहम्मद नसीम (40) के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित