अररिया , दिसंबर 14 -- बिहार के अररिया जिले में अवैध बालू और मिट्टी के खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।

इसी क्रम में विभागीय निर्देशानुसार रविवार को खान निरीक्षक की ओर से अररिया, फारबिसगंज और कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्रों में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान अररिया और कुर्साकांटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के आसपास से अवैध रूप से मिट्टी और बालू का खनन कर परिवहन करते हुये दो ट्रैक्टरों को जब्त कर संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया है। दोनों वाहनों के विरुद्ध बिहार खनिज नियमावली के तहत अवैध खनन और परिवहन के आरोप में कार्रवाई की गई है। इस मामले में लघु खनिज मिट्टी- बालू के शमन शुल्क और खनिज मूल्य के रूप में कुल 2.07 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।

प्रशासन ने अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों और वाहनों पर कड़ी नजर रखने की बात कही है। प्रशासन ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 में अब तक जिले में 445 स्थानों पर छापेमारी कर 74 वाहनों को जब्त किया गया है, तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 109.6 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिये आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित