सिरसा , नवंबर 15 -- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना के तहत सिरसा में आज अभिभावकों के लिए प्रभावी बाल पालन पद्धतियां भावनात्मक समझ और बच्चों का समग्र विकास विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमीनार राज्य के 112वें बाल सलाह परामर्श व कल्याण केन्द्र स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरनियांवाली गांव में आयोजित किया गया।
सेमीनार के मुख्य वक्ता मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक थे।
उन्होंने अभिभवकों से कहा कि ज़माना कृत्रिम बुद्धिमता की ओर अग्रसर है और भावनात्मक बुद्धिमता असरकारक है, इसलिए कृत्रिम बुद्धिमता की ताक़त तर्क और गति में निहित है और भावनात्मक बुद्धिमता की ताक़त जुड़ाव और समझ से पनपती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित