अयोध्या , नवम्बर 12 -- आम आदमी पार्टी (आप) की 'रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा बुधवार को अयोध्या से शुरू हुई। पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सरयू तट पर मां सरयू की आरती कर यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने प्रख्यात समाजवादी चिंतक और अपने राजनीतिक गुरु रघु ठाकुर से आशीर्वाद लिया।

संजय सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा युवाओं को रोजगार दिलाने और समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि "उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय अपने चरम पर है। सरकार न तो युवाओं को नौकरी दे पा रही है और न ही दलितों, पिछड़ों और शोषितों को उनका हक।"उन्होने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी पेपर लीक और युवाओं के शोषण का केंद्र बन गया है। "जो नौजवान रोजगार की मांग करता है, उसे जेल में डाला जाता है। वहीं, दलितों और पिछड़ों के साथ भेदभाव की घटनाएं बढ़ी हैं। रायबरेली, इटावा और लखनऊ जैसी घटनाएं इस बात की गवाह हैं कि सरकार संवेदनहीन हो चुकी है,।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित