अयोध्या , अक्टूबर 31 -- श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवम्बर को अयोध्या आयेगे और तीन घंटे से अधिक समय तक रामनगरी में रुकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन का अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम ना तो जिला प्रशासन के पास आया है और ना ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पास आया है। प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण समारोह की तिथि 25 नवम्बर को 11 बजे अयोध्या पहुंच जायेगे और दो बजकर 30 मिनट के बाद अयोध्या से प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित