अयोध्या , नवम्बर 03 -- प्रभु श्रीराम का मंदिर आज एक दक्षिण भारतीय जोड़े के विवाह का साक्षी बना। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में एक अनोखा और भावपूर्ण विवाह समारोह आयोजित किया गया। दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु से आए एक श्रद्धालु जोड़े ने रामलला के भव्य मंदिर परिसर में सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वचन लिया।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने राममंदिर परिसर में आयोजित हुए इस विवाह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तमिलनाडु से आए लड़के रमेश और लड़की सुजाता ने वर्षों पहले संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर का निर्माण पूरा नहीं होगा वह विवाह नहीं करेंगे।

अब जब रामनगरी अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर तैयार होने पर यह जोड़ा अयोध्या पहुंचा और राममंदिर परिसर में मांगलिक रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। दूल्हे रमेश ने दुल्हन सुजाता की मांग में सिंदूर भरकर जीवन के नए सफर की शुरुआत की और प्रभु श्रीराम को साक्षी मानकर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित