वाराणसी , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के अवसर पर सिद्धेश्वरी परिसर में नमामि गंगे काशी क्षेत्र की ओर से भव्य हवन-पूजन का आयोजन किया गया। बटुकों के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।

प्रभु श्रीराम के विवाहोत्सव तथा राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के इस ऐतिहासिक अवसर पर भक्तों ने श्रीराम की तस्वीरें हाथों में और हृदय में लिए भाव-विभोर नजर आए।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि आज प्रत्येक भारतीय का सदियों पुराना स्वप्न साकार हो गया। रामराज्य का भगवा ध्वज अब समूचे भारत सहित विश्व में लहराएगा।

श्री शुक्ला ने बताया कि गरुड़ पुराण में वर्णित है कि मंदिर के शिखर पर लहराता ध्वज सनातन संस्कृति का प्रतीक होता है। काशी में आयोजित हवन-पूजन के माध्यम से राष्ट्र की सुख-समृद्धि और मंगल कामना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित