नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मंगलवार को उनके परम सौभाग्य की बात है कि वह अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रभु श्रीराम की पूजरा अर्चना कर उनके दिव्य दर्शन कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य का अवसर है कि वह प्रभु श्रीराम के दर्शन और पूजा अर्चन करने के साथ ही इसके बाद भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों के साथ-साथ हमारी आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक धर्म ध्वजा का श्रीराम मंदिर के शिखर पर आरोहरण करेंगे।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा "प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं। मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि कल 25 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त होगा। इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज के विधिवत आरोहण के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनूंगा। यह ध्वज भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों के साथ-साथ हमारी आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। जय श्री राम।"गौरतलब है कि श्री मोदी कल श्रीराम की नगरी अयोध्या में होंगे जहां वह राम मंदिर के 191 फ़ीट ऊँचे शिखर पर भव्य केसरिया ध्वज स्थापित करेंगे। यह विशाल ध्वज को सूर्यदेव, ॐ और कोविदार वृक्ष से सुशोभित परम्परा, सनातन और राष्ट्र गौरव का अद्वितीय प्रतीक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित