अयोध्या, सितम्बर 23 -- अयोध्या में दुर्गापूजा और रामलीला महोत्सव व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये आज यहां दोनो आयोजनों के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा “ कोई भी कार्यक्रम स्थानीय जनता की सहभागिता के बिना संपन्न नहीं हो सकता है। आप लोग ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास करें। सभी लोग भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अयोध्या के इस सबसे बड़े पर्व को गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।” महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि समाज की भी जिम्मेदारी है कि सभी सामाजिक संगठन आगे आकर दायित्व उठाएं और अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करते हुए संपूर्ण भारत के सांस्कृतिक क्षितिज पर स्थापित करें। केंद्रीय समिति के संस्थापक सदस्य विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा और रामलीला का पर्व अयोध्या की पहचान है इसको भव्य बनाने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। सरकार की भी मंशा बिल्कुल स्पष्ट है, जो भी भव्यतम सहयोग सरकार की तरफ से अपेक्षित हो निश्चित रूप से वह सब उपलब्ध कराया जाएगा। पूरे पर्व के दौरान अनुशासन बनाए रखना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी को जिम्मेदारी लेते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित