अयोध्या , अक्टूबर 02 -- अयोध्या में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के संयोजन में श्रीराम मंदिर में विजयादशमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम एवं रामदरबार में विराजमान रामलला सरकार, माता जानकी, चारों भाइयों के साथ बजरंग बली एवं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में परकोटा मंदिर व अन्य मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन कर आरती के बाद छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाया गया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि विजयादशमी पर्व पर श्रीराम मंदिर में मंत्रोचारण के साथ विधि विधान के साथ रामलला सरकार को भोग प्रसाद चढ़ाया गया और रामभक्तों एवं श्रद्धालुओं ने दर्शन पुण्य प्राप्त किया।
विजयादशमी पर अयोध्या में माँ दुर्गा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा जीआईसी मैदान से शुरू होकर फतेहगंज, सुभाष नगर, बजाजा चौक रिकाबगंज होते हुए निर्मली कुंड पहुंची। जहां सरयू तट से अलग विसर्जन के लिए कुंड बनाया गया था। विसर्जन यात्रा रात भर चलने की संभावना है। चौक में जनपद के जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित