अयोध्या , अक्टूबर 24 -- अयोध्या में दीपोत्सव सकुशल सम्पन्न कराने के बाद अब जिला प्रशासन चौदह कोसी एवं पांच कोसी परिक्रमा की तैयारी में जुट गया है।

रामनगरी की इन दोनों परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु अयोध्या की पौराणिक एवं शास्त्रीय सीमा की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि से रामनगरी की चौदह कोसी परिक्रमा शुरू होती है और एकादशी तिथि को रामनगरी की पांच कोसी परिक्रमा प्रारंभ होती है। इन दोनों परिक्रमा के समापन के बाद कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा का सरयू स्नान का विशेष महत्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित