अयोध्या 01अक्तूबर (वार्ता) दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन के क्रम में अयोध्या में रात 11 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में मूर्तियां एकत्र होने प्रारंभ हो जाएगी।
केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि दो अक्तूबर की सुबह जीआईसी से विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी जो फतेहगंज चौराहा, चौक, रिकाबगंज, सहादतगंज, हनुमानगढ़ी होते हुए निर्मलीकुंड जाएगी। यात्रा में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, डा अमित सिंह चौहान, अभय सिंह, चंद्रभानु पासवान,पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय आदि शामिल होंगे ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित