अयोध्या , जनवरी 01 -- राम की नगरी अयोध्या में नव वर्ष के पहले दिन गुरुवार को रामलला और हनुमंत लला के दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
भोर से ही राममंदिर और हनुमान गढ़ी पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। लता चौक से निषाद राज चौराहा तक रामपथ पर सुबह से ही भक्तों का मजमा लगा हुआ है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अयोध्या में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को एक किमी पहले ही रोक दिया है और नगर की यातायात व्यवस्था को डाइवर्ट कर दिया गया है। नया घाट पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस प्रशासन यातायात, मंदिरों में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों के साथ साथ सरयू के घाट और रामपथ की मॉनिटरिंग कर रहा है।
अयोध्या के क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि सरयू घाट से लेकर अयोध्या के मुख्य मंदिरों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नववर्ष के कारण राममंदिर और हनुमान गढ़ी में दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है। नागेश्वर नाथ और सरयू के घाटों पर भी श्रद्धालुओं की संख्या आम दिनों से अधिक है। हनुमान गढ़ी के पुजारी रमेश दास ने बताया कि अयोध्या में अब श्रद्धालुओं की अधिक संख्या आम बात है।
उन्होंने बताया कि मौसम पर आस्था भारी है। हर कोई प्रथम दिन की शुरुआत अपने आराध्य के दर्शन के साथ करना चाहता हैं। बड़ी संख्या में साल के पहले दिन श्रद्धालु सरयू में स्नान करने के बाद मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। आज अयोध्या में पूजन अर्चन के लिए पहुंचे युवाओं में आस्था के प्रति काफी जोश है और जय श्री राम के जयकारे से अयोध्या गूंज रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित