अयोध्या , अक्टूबर 06 -- अयोध्या में पूर्व पार्षद प्रतिनिधि आलोक सिंह पर जानलेवा हमले के पांच आरोपियों में से चार के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद अयोध्या कोतवाल को निलंबित करने की मांग पर डटे बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।

इस मामले में साजिश रचने के आरोप में नामजद भाजपा नेता होटल व्यवसाई अनूप गुप्ता के पक्ष में आंदोलन की धमकी देने वाले अयोध्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता और महामंत्री नंदलाल गुप्ता के साथ व्यापार उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल सिंह, महानगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने आंदोलन का विचार त्याग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित