राजनांदगांव , दिसंबर 18 -- छत्तीसगढ़ सरकार की 'श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना' के तहत गुरुवार को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने दुर्ग और बस्तर संभाग के 13 जिलों से आए 665 से अधिक तीर्थयात्रियों से भरी इस ट्रेन को विदा किया।
ट्रेन के रवाना होते समय पूरा स्टेशन परिसर 'जय श्रीराम' के जयकारों और ढोल-मंजीरों की थाप से गूंज उठा। इस अवसर पर नीलू शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस योजना के प्रति प्रदेश के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से हर साल 25 हजार से अधिक लोगों को अयोध्या और काशी जैसे पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन कराना है। श्रद्धालुओं ने भी इस सुविधा के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित