अयोध्या , नवम्बर 15 -- राममंदिर में ध्वजारोहण समारोह में भाग लेने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान 25 नवम्बर को अयोध्या के कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय परिसर में उतरेगा।

जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचित कर दिया है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था अभी से चाक चौबंद कर दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी का विमान राममंदिर की स्थापना के लिये नींव पूजन और राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय भी कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय परिसर में ही उतरा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित