अयोध्या , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव से पहले राममंदिर पहुंचकर दीपक जलाएंगे। श्री योगी सोमवार को पांच बजकर पांच मिनट पर राममंदिर पहुंचेंगे और 15 मिनट तक श्रीराम मंदिर में पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलित करेंगे।
अयोध्या का दीपोत्सव शुरू हो चुका है। प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित झाकियां अयोध्या सरयू तट स्थित रामकथा पार्क पर पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन में आंशिक परिवर्तन हुआ है।
मुख्यमंत्री की कल के कार्यक्रम में भी परिवर्तन हुआ है। अब हनुमान गढ़ी और राममंदिर के बाद देवकाली वार्ड ओर अभिराम दास वर्ड में समरसता भोज में शामिल होने के बाद दिगम्बर अखाड़ा और बड़ा भक्तमाल जायेगे और वहां से मणिराम छावनी जायेंगे। यही से कारसेवक पुरम जाकर संत महंत धर्माचार्य के साथ जलपान करेंगे और आधे घंटे रहने के बाद रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित