अयोध्या , अक्टूबर 02 -- अयोध्या के रामपथ पर विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के पथ संचलन में लयबद्धता, एकाग्रता के साथ अनुशासन का भाव दिखा।
पंक्तिबद्ध होकर आगे चल रहे घोष की लय के साथ स्वयंसेवक पथ संचलन कर रहे थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम की शुरुआत आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के राष्ट्रीयता से ओतप्रोत बौद्धिक से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने राष्ट्र सर्वोपरि और पंच परिवर्तन से देश को मजबूत करने और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करने का आहवान किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित