अयोध्या , दिसम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में डाॅ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, डाभासेमर में सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया।
उद्घाटन सत्र में भगवान हनुमान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर श्री सिंह ने आयोजन की शुरुआत की। इसके पश्चात मार्च पास्ट की सलामी ली और 1500 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हवा में गुब्बारे भी छोड़े गए।
प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें जिलेभर से बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
पूर्व सांसद ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करती हैं। सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'खेलो इंडिया' के संकल्प को आगे बढ़ाने की दिशा में यह आयोजन एक सशक्त कदम है।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 25 दिसम्बर को होगा। समापन अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डाॅ. राधामोहन दास अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित