नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर में दर्शन तथा पूजा के बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र भी जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया कि श्री मोदी अयोध्या के बाद शाम करीब चार बजे कुरुक्षेत्र जाएंगे और भगवान कृष्ण के पवित्र शंख के सम्मान में बनाए गए नए 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह महाभारत अनुभव केंद्र जाएंगे जहां महाभारत के खास प्रसंगों को दिखाया गया है।
प्रधानमंत्री इसके बाद नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गुरु के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष सिक्का और स्मारक टिकट जारी करेंगे। वह इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के सम्मान में केंद्र सरकार एक वर्ष तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित