समस्तीपुर , नवम्बर 22 -- अखिल भारतीय श्री रामचरितमानस प्रचार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण मिश्र ने शनिवार को बताया कि विवाह पंचमी के अवसर पर अयोध्या की तरह बिहार के समस्तीपुर में भी आगामी 25 नवम्बर को विशाल श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

श्री मिश्र आज यहां पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जहां 25 नवम्बर को अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा लगाया जायेगा।वहीं समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर के समर्था कल्याणपुर बम्बैया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से श्रीराम की विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा दलसिंहसराय, मुसरीघरारी, मोरबा के खुदनेश्वर धाम होते हुए लाटबसेपुरा के प्रसिद्ध विरजेश्वर धाम पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस भव्य समारोह मे वैदिक रीति के अनुसार श्री सीताराम विवाह महोत्सव मनाया जायेगा।

श्री मिश्र ने बताया कि इस महोत्सव समारोह मे केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री एवं विधायकों को आमंत्रित किया गया है।

इस अवसर पर महोत्सव के संरक्षक इन्द्रकांत झा, डाँ.मिथिलेश कुमार सिंह, अध्यक्ष राम लगन सिंह एवं डाँ मित्र कुमार ठाकुर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित