अम्बिकापुर , अक्टूबर 02 -- सरगुजा जिले में गुरुवार को दशहरा पर्व परंपरागत उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जिसके केंद्र में अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में 85 फीट ऊंचे रावण के पुतले का भव्य दहन होगा। इसके साथ ही 65-65 फीट ऊंचे कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले भी जलाए जाएंगे, जो बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में आकाश को रोशन करेंगे।
इस वार्षिक आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैदान में मंच सज्जा और प्रकाश व्यवस्था का कार्य पूरा हो चुका है। आयोजन समिति ने बताया कि इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी। परंपरा के अनुरूप, शहर के श्रीराम मंदिर से एक भव्य और मनमोहक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो गाजे-बाजे के साथ निकलेगी और देर शाम पीजी कॉलेज मैदान में जाकर समाप्त होगी।
जिला प्रशासन ने कहा कि यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक एकता और धार्मिक उत्साह का प्रतीक है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और अंत में, भगवान राम की झांकी के साथ तीर-धनुष धारण किए युवाओं द्वारा पुतलों का दहन कराया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरे सरगुजा संभाग के लोगों के लिए सामुदायिक उल्लास और आपसी सौहार्द का प्रतीक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित