अम्बिकापुर , अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ में अम्बिकापुर के शासकीय जिला ग्रंथालय के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ आज यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के हाथों संपन्न हुआ। डीएमएफ मद से महज छह माह में तैयार इस आधुनिक ग्रंथालय से अब छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा।
नए भवन में विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क वाई-फाई, नवीन पुस्तकों का संग्रह, पर्याप्त रोशनी वाले अध्ययन कक्ष, स्वच्छ शौचालय, पेयजल और शांत अध्ययन वातावरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित