अंबिकापुर, 03अक्टूबर (वार्ता)। अंबिकापुर में दशहरे के दिन शहर के दो अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना पेट्रोल पंप पर एक युवती की हत्या की है जबकि चाकूबाजी की दूसरी घटना महामाया मंदिर परिसर के आसपास हुई है।
इन घटनाओं पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा,"ऐसी घटनाएं स्वस्थ समाज के लिए ठीक नहीं हैं। राज्य सरकार को कानून व्यवस्था चाक-चौबंद करनी ही चाहिए।"श्री सिंहदेव ने कहा कि त्योहारों के दिन भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसी घटनाएं लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा,"सिर्फ दशहरा ही नहीं, किसी भी दिन अपराध न हो, इसके लिए सरकार की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होनी चाहिए।"वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी.एस.सिंहदेव ने बताया कि सरगुजा जिसे बेहद शांत इलाका माना जाता था।वहां चाकूबाजी की घटनाओं का होना ठीक नहीं है। जिले में शराब और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री बढ़ी है, कहीं ना कहीं ना घटनाओं के पीछे नशाखोरी भी एक वजह है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित