अम्बिकापुर , अक्टूबर 25 -- अम्बिकापुर के नगर सेना परिसर में शनिवार को संभाग स्तरीय महिला नगर सैनिकों के बुनियादी प्रशिक्षण के समापन एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरगुजा संभाग के पांच जिलों की कुल 434 महिला सैनिकों ने कर्तव्य, अनुशासन और सेवा की शपथ ली।

कार्यक्रम की शुरुआत परेड कमांडर रोशनी तिग्गा के नेतृत्व में आकर्षक परेड के साथ हुई। संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में सभी नवप्रशिक्षित सैनिकों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण 34 कार्यदिवसों तक नगर सेना परिसर अम्बिकापुर, विज्ञान महाविद्यालय केशवपुर एवं सामुदायिक केन्द्र मुक्तिपारा में आयोजित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित